• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में कैरियर निर्देशन कार्यक्रम का आयोजन

Mar 2, 2021

Career Counselling to Crack CTET  at SSMVभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के शिक्षा विभाग, काउंसलिंग सेल तथा अरडेंटस्टडी भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर निर्देशन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अरडेंट स्टडी के संस्थापक आकाश सिंह ने बी.एड. छात्रों को उनके भविष्य से अवगत कराते हुए कैरियर ऑप्शन आफ्टर बीएड के तहत बताया कि इस क्षेत्र में बहुत ही अच्छा अवसर है। उन्होंने रीजनिंग एबिलिटी एवं लॉजिकल रीजनिंग के सवालों के उत्तर तत्परता से देने के तरीके सुझाए। साथ ही विभिन्न विषयों की तैयारी कैसे की जाए इसके लिए टिप्स भी दिए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी.एड. के ही नहीं बल्कि अन्य संकाय के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में ऑनलाइन जुड़े। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने कहा कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में रिजनिंग एवं एप्टिट्यूड से संबंधित सवाल अधिक पूछे जाते हैं, बच्चों को इस की सामान्य जानकारी अवश्य होनी चाहिए तभी वह परीक्षा में सफल हो सकेंगे।
अतिरिक्त निदेशक डॉ जे.दुर्गा प्रसाद राव ने भी कार्यक्रम के आयोजन पर काउंसलिंग सेल को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों को हमेशा इस तरह के सवाल प्रैक्टिस करते रहना चाहिए जिससे उन्हें आसानी से सफलता मिल सके और आगे उन्हें समस्याओं का सामना ना करना पड़े। शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीरा पांडे ने बच्चों के हित में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर कराते रहने का आश्वासन दिया और कहा कि यदि छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या होतीहै तो महाविद्यालय के शिक्षकों से मिलकर इसका निराकरण कर सकते हैं।

Leave a Reply