• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सण्डी सिद्धि माता मंदिर में पशु बली पर रोक, नहीं लगेगा मेला

Mar 27, 2021
Ban on animal sacrifice in Siddhi Mata Temple Sandi Bemetara

बेमेतरा। ग्राम सण्डी स्थित सिद्धि माता मंदिर में होली के अवसर पर होने वाली पशु बलि पर रोक लगा दी गई है। साथ ही इस वर्ष यहां भरने वाला मेला भी नहीं होगा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते इसकी समझाइश ग्रामीणों को दी गई है। प्रशासन ने ग्रामीणों से होली सादगी पूर्वक मनाने की अपील भी की है।अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान ने आज शुक्रवार को बेमेतरा जिले के ग्राम सण्डी का दौरा किया। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण इस वर्ष होली के बाद लगने वाला मेला भी स्थगित कर दिया गया है। सिद्धि माता मंदिर में होली पर्व के अवसर पशु बली न हो इसका ध्यान रखने की समझाईश ग्रामीणों को दी गई। एडीएम श्री दीवान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी पशु बली पर रोक लगाई गई है। कोविड-19 संक्रमण के कारण इस वर्ष होली पर्व सादगी पूर्वक मनाये जाने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये हैं। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संदीप ठाकुर, एसडीओपी राजीव शर्मा उपस्थित थे। अपर कलेक्टर ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि मंदिर में पशु बली न हो इसका विशेष ध्यान रखें ग्राम पंचायत द्वारा प्लैक्स लगाकर जन-जागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि गांव के मंदिर में शारदीय (क्वांर) एवं चैत्र (रामनवमी) नवरात्रि पर्व के दौरान द्वीप प्रज्वलन किया जाता है। अपर कलेक्टर ने कहा कि गांव के आस-पास शराब की अवैध बिक्री न होने पाये इसका भी विशेष ध्यान रखा जाये।

Leave a Reply