• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

93 वर्षीय बुजुर्ग ने स्पर्श में लगवाया टीका, कोरोना को दे चुके हैं मात

Mar 9, 2021
93 year old gets vaccinated at Sparsh Hospital

भिलाई। स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में 93 वर्षीय कोमल चंद नाहर ने आज कोरोना का टीका लगवाया। वे इससे पहले कोरोना पीड़ित के रूप में इसी अस्पताल में अपना इलाज करवा चुके हैं। वे अशोक वाच कंपनी और नाहर मेडिकल्स के संस्थापक हैं। उल्लेखनीय है कि नाहर परिवार के सभी सदस्य कोरोना पाजीटिव हुए थे तथा सभी का इलाज स्पर्श में ही हुआ था। स्पर्श की कोरोना टीम के प्रभारी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ तिलेश खुसरो ने बताया कि नाहर परिवार का इलाज स्पर्श में ही हुआ था। सभी सदस्य सकुशल घर लौट गए थे। 93 वर्षीय श्री नाहर को जब यहां लाया गया था तो उन्हें सांस लेने की तकलीफ थी और आक्सीजन सैचुरेशन भी कम था। शुगर लेवल भी बढ़ा हुआ था। उन्होंने तत्काल ऑक्सीजन सपोर्ट पर लेते हुए डायबिटीज को कंट्रोल किया गया। कुछ ही दिनों में उनकी हालत संभल गई और वे कोरोना को मात देने में सफल रहे। आज उन्होंने व्हीलचेयर पर पहुंचकर वैक्सीन का पहला डोज लिया है। वरिष्ठ नागरिकों को वयोवृद्ध श्री नाहर का अनुसरण करना चाहिए तथा बेफिक्र होकर वैक्सीन लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्पर्श में कोरोना वैक्सीन का डोज लेने वालों की क्लोज मानीटरिंग की जा रही है। अब तक वैक्सीन के कारण कोई काम्पलिकेशन सामने नहीं आई है। सामान्य बुखार और शरीर दर्द की शिकायत लोगों ने की है। ये सभी लक्षण एक-दो दिन में चले जाते हैं।

Leave a Reply