• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अस्पतालों में खाली बेड्स की संख्या हुई ऑनलाइन, जताया आभार

Apr 14, 2021
Bed position for Covid goes online in CG

भिलाई।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए विभिन्न कोविड सेन्टरों में खाली बेड्स की संख्या को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है। अब छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर या https://cg.nic.in/health/covid19/RTPBedAvailable.aspx लिंक पर क्लिक कर अपने जिले का चयन कर शासकीय व निजी अस्पताल की खाली बेडो उपलब्धता चेक कर स्वास्थ चिकित्सा का लाभ ले सकते हैं। साथ ही दुर्ग जिले वेबसाइट पर जाकर या https://durg.gov.in/covidbedsdurg/ लिंक पर क्लिक कर दुर्ग जिले में शासकीय व निजी अस्पताल में खाली बेडो की संख्या देख सकते है साथ ही दुर्ग जिले में शासकीय अस्पताल के लिये Mobile/ WhatsApp Number 9329280235 व प्राइवेट अस्पताल के लिए Mobile/ WhatsApp Number 9329286697 भी जारी किए है।

उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिला युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव एमामुद्दीन खान (गुड्डु खान) ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तथा दुर्ग जिलाधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए इसकी मांग की थी। उन्होंने बताया था कि बहुत से मरीज कोरोना के नए स्ट्रेन के संक्रमण से प्रभावित हो रहे है जिनमे से कुछ ऐसे भी है जो गंभीर स्थिति में अस्पताल जा रहे हैं जिन्हें तुरंत चिकित्सा की जरूरत होती है। अस्पतालों में बेड खाली न होने के कारण मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकना पड़ जाना है जिसके कारण समय पर इलाज न मिलने के कारण मरीज की स्थिति और गंभीर होती जा रही है या जान चली जा रही है। इसे रोकने के लिए छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग के पोर्टल पर खाली बेड की संख्या को उपलब्ध किया जाना चाहिए तथा उसे एक-एक घंटे में अपडेट किया जाना चाहिए। इससे गंभीर मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा।

Photo credit : Dalls Morning News

Leave a Reply