• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

Apr 3, 2021
FDP at MJ College Bhilai

भिलाई। एमजे कालेज के विभिन्न विभागों के फैकल्टीज के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। फाइन आर्ट्स की टीचर संदीप्ति झा ने उन्हे दीवारों पर चित्र उकेरने, उभारदार चित्र बनाने तथा कटाआट्स तैयार करने की विधि का हैण्ड्सऑन प्रशिक्षण प्रदान किया। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम को प्रतिभागियों ने बेहद उपयोगी बताया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने कहा कि बहुआयामी शिक्षा तकनीक के अन्तर्गत शिक्षण अधिगम सामग्रियों का निर्माण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के लिए मूल रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में विज्ञान, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग, कम्प्यूटर साइंस विभाग के फैकल्टीज ने भी भागीदारी दी। उन्होंने विभिन्न दिवस विशेष के चित्रों को दीवारों पर उकेरने के साथ ही थर्मोकोल शीट की मदद से उभारदार चित्र भी बनाए। प्रशिक्षण के तहत महाविद्यालय के लोगो को भी दीवार पर उकेरा गया।
कार्यक्रम में शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के प्रभारी विकास सेजपाल, कम्प्यूटर साइंस की प्रभारी अवंतिका, अलका साहू, आईक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी सहित सभी फैकल्टी मौजूद थे।

Leave a Reply