• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कोविड वैक्सिनेशन से पहले और बाद में इन बातों का रखें ख्याल

Apr 29, 2021
Dos and Don'ts before and after Covid Vaccination

भिलाई। कोविड-19 टीका लेने से पूर्व इन बातों का ख्याल अवश्य रखें। भरपेट भोजन करने के बाद ही टीका लगवाएं। टीकाकरण से पहले और बाद में भोजन और विश्राम (नींद) का विशेष ध्यान रखें। भोजन की मात्रा और पौष्टिकता का ध्यान रखें। टीकाकरण केन्द्र में यदि भीड़ हो तो अपनी बारी का इंतजार दूर से करें। मास्क को लगातार लगाए रखें। सैनिटाइजर साथ में लेकर चलें तथा किसी भी वस्तु को छूने पर हाथों को सैनिटाइज करें।चिकित्सकों ने आगाह किया है कि यदि किसी अगर आपको किसी दवा से एलर्जी है तो वैक्सीसनेशन से पहले हेल्थल केयर प्रोवाइडर को इसके बारे में बताएं तथा दिए गए निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें। डायबिटीज, ब्लपडप्रेशर या एंक्जाइटी है तो पहले इस पर नियंत्रण करें तभी टीका लें। कैंसर रोगी और कीमोथेरेपी करा रहे लोग डॉक्टwरी सलाह लेने के बाद ही टीका लगवाएं। जिन लोगों ने कोविड-19 इलाज में प्लाज्मा या मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ली है या जो पिछले डेढ़ महीने में संक्रमित हुए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अभी वैकसीन न लें।

#Covid_Vaccination #dos&Donts

Pic Credit : Aajtak

Leave a Reply