• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय ने पृथ्वी दिवस पर छेड़ा वृक्षारोपण अभियान

Apr 26, 2021
Earth Day at SSMV Bhilai

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई में ’विश्व पृथ्वी दिवस’ पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही सघन वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत भी की गई। महाविद्यालय के इको क्लब “पल्लवन” एवं लाइफ साइंस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 22 अप्रैल को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के 41 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक वनस्पति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. सतीश सेन, शासकीय महाविद्यालय वीवाईटी पीजी ऑटोनॉमस कॉलेज, दुर्ग थे। यह प्रतियोगिता वर्चुअल माध्यम से की गई। इस प्रतियोगिता के परिणाम इस तरह रहे प्रथम पुरस्कार-पराग व्यास, बीएससी अंतिम वर्ष (पीसीएम) शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई, द्वितीय पुरस्कार- उमेश्वर साहू, बीएससी अंतिम वर्ष, शासकीय वीवाईटी पीजी ऑटोनॉमस कॉलेज दुर्ग एवं तृतीय पुरस्कार- यामिनी लारिया, बीएससी अंतिम वर्ष , शासकीय दिग्विजय ऑटोनॉमस पीजी कॉलेज राजनांदगांव रहे
महाविद्यालय की निर्देशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह एवं अतिरिक्त निर्देशक डॉ. दुर्गा प्रसाद राव ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जीवन अगर जीना है तो पर्यावरण को बचाने का प्रयास लगातार करते रहना पड़ेगा और वृक्षारोपण करते रहना पड़ेगा। ’जब होंगे पेड़ सुरक्षित तभी होगा हमारा भविष्य सुरक्षित’। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की इको क्लब प्रभारी डॉ. सोनिया बजाज एवं डॉ. राहुल मेने तथा विकास चंद्र शर्मा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply