Sharda Samarthya Charitable trust

शारदा सामर्थ्य ट्रस्ट उपलब्ध करा रहा ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर

भिलाई। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट इस विपदा मे भी निरंतर जरूरतमंदों की कर रही है मदद। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट इस महामारी में भी निरंतर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 2 ऑस्कीसजन कांसेंट्रेटर मशीन क्रय किया गया है जिसे ट्रस्ट के सदस्यो द्वारा जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उपलब्ध मशीन ट्रस्ट के सदस्य फजल फारूकी, रमेश पटेल, एडव्होकेट गौरी गुहा एवं डॉ मिट्ठू द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। संस्था की सदस्य डॉ ममता शुक्ला, मृदु लखोटिया, श्रीलेखा विरूलकर, अमित श्रीवास्तव, एम.सी.जैन, विजय गुप्ता निरंतर सेवा गतिविधियो से जुडे़ रहते है।
संस्था के सदस्य डॉ विकास शर्मा निरंतर 7:15 से 8:00 बजे तक जूम मीटिंग के माध्यम से लोगो को एक्सरसाइज एवं योगा के माध्यम से इम्यूनीटी बुस्ट करने का कार्य करते हैं। एक बेहतर सोच आपको भीड़ से अलग बनाती है। आप जो भी है इसी समाज से है। तो आपकी नैतीक जिम्मेदारी है कि जरूरतमंदो की जरूरत में आप उनकी मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *