• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय में पृथ्वी दिवस पर पोस्टर एवं स्लोगन स्पर्धा

Apr 29, 2021
Earth Day celebrated in SSSSMV

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में कला संकाय द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में ई स्लोगन एवं ई पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 43 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ कविता वर्मा सहायक अध्यापक शिक्षा विभाग कल्याण महाविद्यालय भिलाई एवं डॉ दुर्गा शर्मा विभागाध्यक्ष हिंदी रतनचंद सुराना महाविद्यालय दुर्ग थीं।डॉ सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिंदी व प्रभारी कला संकाय ने बताया विश्व पृथ्वी दिवस, वैश्विक जलवायु संकट के प्रति जागरुकता लाने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम “रिस्टोर आवर अर्थ” है। पृथ्वी पर जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रही है, वैसे- वैसे प्रदूषण, प्राकृतिक संसाधनों का दोहन तेजी से बढ़ रहा है। इस असंतुलन के कारण वो दिन अब दूर नहीं है जब पृथ्वी पर रहने का स्थान नहीं बचेगा। ऐसे में जरूरी है कि सही समय पर सभी लोग जाग जाएं और अपनी जिम्मेदारियों को समझना शुरू कर दें। विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि पृथ्वी दिवस को मनाए जाने का वास्तविक लाभ तभी है, जब हम आयोजन को केवल रस्म अदायगी तक ही सीमित न रखें, बल्कि धरती की सुरक्षा के लिए इस अवसर पर लिए जाने वाले संकल्पों को पूरा करने हेतु हरसंभव प्रयास भी करें।
महाविद्यालय के सीओओ डॉ दीपक शर्मा ने कहा कि यह दिन प्रदूषण, वनों की कटाई जैसी समस्याओं पर सार्थक पहल करने की सोच पैदा करता है। ओजोन लेयर की क्षति के कारण जलवायु परिवर्तित हो रहा है। इंसान पृथ्वी के प्रति अपने कर्तव्यों से दूर होता जा रहा है। यही कारण है कि विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन करके लोगों का ध्यान इस और आकर्षित करने का प्रयास किया जाता है।
डॉ कविता वर्मा ने बताया विद्यार्थियों ने बहुत ही अच्छे पोस्टर बनाए हैं व स्लोगन लिखे हैं। विद्यार्थियों की प्रतिभा दर्शाती है पृथ्वी अब सुरक्षित हाथों में है। हमें पारिस्थितिक तंत्र के पुनर्निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपना काम शुरू करने की आवश्यकता है। डा दुर्गा शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही सराहनीय कार्य है। जिस विद्यार्थी ने पृथ्वी को दो टुकड़े होते हुए दिखाया है ऐसा लगा यह हमारे भविष्य की भयानक तस्वीर है। अगर आज भी हम सचेत नहीं हुए तो पृथ्वी ऐसे ही दो भागों में बंट जाएगी।
विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है – पोस्टर – प्रथम -अनिमेष बी.बी.ए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय-यशस्वी सिंह बी.बी.ए.तृतीय सेमेस्टर, तृतीय -सुजीत कुमार कुशवाहा बी. ए.प्रथम वर्ष, सांत्वना-संजीता पाल बी एड् तृतीय सेमेस्टर
स्लोगन प्रतियोगिता – प्रथम -रेणुका साहू बी.एस.सी तृतीय वर्ष, द्वितीय-हर्षा साहू बी.एड् प्रथम सेमेस्टर, तृतीय -परिजात श्रीवास्तव बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष, सांत्वना-पूजा रावटे बी.एस.सी. तृतीय वर्ष

Leave a Reply