• Tue. Apr 16th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

ऑपरेशन ऑक्सीजन दोस्ती : सऊदी से पहुंची 80 टन ऑक्सीजन

Apr 26, 2021
80 MT oxygen received from Saudi

अहमदाबाद। कोरोना से निपटने के लिए जरूरी ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान शुरू हो चुका है। देश की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी सेल की सभी इकाइयों ने मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर के 551 मुख्य सरकारी अस्पतालों में पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की घोषणा की है। इस बीच अडानी समूह ने सऊदी अरब से 80 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन मंगवाई है जो गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पहुंच गई है।अडानी समूह ने तरल ऑक्सीजन के साथ ही बड़ी संख्या गैस सिलेंडर भी मंगवाए हैं। इसके अलावा सरकार ने भी बड़ी संख्या में पाइप आदि अन्य जरूरी सामान भी आयात किया है, जो जल्द ही बंदरगाह पर पहुंचने वाले हैं। सरकार के ऑपरेशन ऑक्सीजन दोस्ती के तहत कच्छ के दो मुख्य बंदरगाहों कंडला और मुंद्रा में ऑक्सीजन और संबंधित सामग्रियों का आयात शुरू हो गया है।
अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने कहा कि सऊदी अरब से क्रायोजेनिक टैंक और 5,000 मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन-सिलेंडर भी जल्द ही भारत भेजा जाएगा। कंडला के दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष एस मेहता ने इस तरह की सामग्री वाले कार्गो को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। मंत्रालय का यह आदेश चिकित्सा ग्रेड ऑक्सीजन, ऑक्सीजन टैंक, ऑक्सीजन बोतलें, पोर्टेबल ऑक्सीजन जनरेटर, स्टील पाइप सहित संबद्ध सामग्रियों पर अगले तीन महीनों के लिए लागू होगा।

Pic Courtesy : Raftaar

Leave a Reply