• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कोविड-19 के 617 वैरिएंट्स को निष्प्रभावी करता है भारतीय कोवैक्सीन

Apr 28, 2021
Cowaxin is effective on 617 variants of Covid

नई दिल्ली। व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार एवं अमेरिका के शीर्ष महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फौसी ने कहा है कि भारतीय टीका कोवैक्सीन कोविड-19 के 617 प्रकारों को निष्प्रभावी करने में सक्षम पाया गया है। कोवैक्सीन प्रतिरक्षा तंत्र को सार्स-सीओवी-2 कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज बनाना सिखाती है। ये एंटीबॉडीज वायरल प्रोटीन जैसे कथित स्पाइक प्रोटीनों से जुड़ जाते हैं जो इसकी सतह पर फैल जाते हैं।राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ साझेदारी में भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन के आपातकालीन प्रयोग को तीन जनवरी को मंजूरी मिली थी। परीक्षण के परिणामों में बाद में सामने आया कि यह टीका 78 फीसदी तक प्रभावी है।
देशभर में एक दिन में 3,60,960 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बुधवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,79,97,267 हो गई। वहीं बीते 24 घंटे में 3,293 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को 2,61,162 संक्रमित कोरोना से रिकवर हुए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,01,187 हो गई है। देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 29,78,709 पहुंच गई है।

Leave a Reply