• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रिलायंस बना रहा 1000 बिस्तर कोविड अस्पताल, मुफ्त होगा इलाज

Apr 29, 2021
Reliance Covid Hospital for free treatment

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। ऑक्सीजन की कमी और हॉस्पिटल में बेड की कमी को देखते हुए रिलायंस फाउंडेशन ने गुजरात के जामनगर में 1000 बेड की क्षमता वाला कोरोना अस्पताल बनाने का ऐलान किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बातचीत की और बताया कि अगले रविवार तक 400 बेड का अस्पलात बनकर तैयार भी हो जाएगा।रिलायंस फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि 400 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर एक सप्ताह के भीतर जामनगर में गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हास्पिटल परिसर में स्थापित किया जाएगा। इसके बाद 600 बिस्तरों का दूसरा कोविड केयर जामनगर में एक अन्य स्थान पर अगले दो हफ्तों में शुरू हो जाएगा।
रिलायंस ने कहा कि वह गुजरात के जामनगर में ऑक्सीजन आपूर्ति के साथ 1,000 बिस्तरों वाला कोविड-19 अस्तपाल बना रहा है। खास बात यह है कि इस अस्पताल में इलाज की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी। सेंटर शुरू होने के बाद जामनगर, खमभलिया, द्वारका, पोरबंदर और सौराष्ट्र क्षेत्र के अन्य इलाकों को फायदा मिलेगा।

Leave a Reply