• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

लॉकडाउन में भोजन-ऑक्सीजन-बेड उपलब्ध करा रहा अग्रवाल समाज सेक्टर 6

Apr 26, 2021
Agrawal Samaj makes oxygen beds and food available to Covid Patients

भिलाई। लॉकडाउन की अवधि में कोई भूखा न रहे इसके लिए अग्रवाल समाज सेक्टर-6 ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी एक आग्रह पर समाज द्वारा प्रतिदिन 3000 पैकेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। अग्रसेन भवन में 22 आक्सीजन बेड्स लगाए गए हैं। गंभीर मरीजों को हाइटेक हॉस्पिटल तथा मित्तल अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। अब तक 4000 लोगों को टीका लगवाया है तथा प्रतिदिन 50 आरटीपीसीआर जा रहा है। 40 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर मशीनों का संचालन किया जा रहा है।नगर पालिका निगम के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के आग्रह पर संचालित इस सेवा कार्य के तहत अग्रवाल समाज द्वारा चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर सेन्टर कचांदुर में भर्ती मरीजों के लिए प्रतिदिन 200 थालियों का इंतजाम किया जा रहा है। भिलाई-दुर्ग एवं रिसाली नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन 3000 पैकेट से अधिक भोजन का वितरण किया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों तक 600 थालियां पहुंचाई जा रही हैं। भिलाई एवं दुर्ग में 40 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर मशीन लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
निगम आयुक्त ऋतुराज रखुवंशी ने बताया कि निगम द्वारा असहाय लोगों को भोजन देने का कार्य किया जा रहा है। इसमें सबसे बड़ा सहयोग अग्रवाल समाज सेक्टर 6 का रहा है। इस विषम परिस्थिति में इनका योगदान अनुकरणीय है, यही नहीं नगर निगम के सहयोग से टीकाकरण मे भी इन्होंने प्रेरित करते हुए लोगों को टीका लगवाने का कार्य किया है। प्रतिदिन समाज एवं इनकी संस्था द्वारा भोजन पैकेट तैयार किया जाता है। प्राप्त पैकेट को भोजन के समय अनुसार सभी जोन क्षेत्रों में वितरण के लिए प्रतिदिन भेजा जा रहा है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अन्य कार्यों में भी इनकी संस्था मदद कर रही है। यदि इच्छुक व्यक्ति, संस्था, समाजसेवी इसी प्रकार के सेवा भावना के कार्य के इच्छुक हो तो भोजन वितरण के नोडल अधिकारी अजय शुक्ला से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply