• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद कॉलेज में औषधिय पौधों पर प्रतियोगिता का आयोजन

Apr 15, 2021
Competition on herbs and their quality

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के बॉटनी विभाग के द्वारा औषधीय पौधों के महत्व और उनके उपयोग पर पोस्टर प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपने घर में उपलब्ध पौधों के औषधीय गुणों तथा उसके सही उपयोग की जानकारी दी। बच्चों ने तुलसी, नीम, गिलोय, एलोवेरा, पुदीना, हल्दी, पत्थरचटा, लेमनग्रास आदि के गुणों की चर्चा की।वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ निहारिका देवांगन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी घर पर उपलब्ध औषधीय पौधे जैसे तुलसी, नीम, गिलोय, एलोवेरा, पुदीना, हल्दी, पत्थरचट्टा, लेमनग्रास आदि के औषधीय गुणों से परिचित कराया गया। वनस्पति शास्त्र के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में भी औषधीय पौधों के महत्व की विषद चर्चा की गई है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों की परीक्षा की भी तैयारी होगी। प्रतियोगिता में 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम- मनीषा बासु (बीएससी तृतीय वर्ष), द्वितीय- आस्था बागडे (बीएससी प्रथम वर्ष), तृतीय- सृष्टि सोनी (बीएससी तृतीय) और चतुर्थ- रेणुका साहू (बीएससी तृतीय), पंचम- कीर्ति गुप्ता (बीएससी प्रथम) रहे।
समसामयिक विषय पर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता आयोजित कराने एवं विद्यार्थियों में ऐसे विषय पर रुचि एवं जागरूकता लाने के लिए महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने वनस्पति शास्त्र विभाग को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में ज्ञान एवं रचनात्मक क्षमता का विकास होता है।

Leave a Reply