• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

551 जिला चिकित्सालयों में पीएम केयर फंड से लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट

Apr 26, 2021
551 PSA Oxygen Generation Plants to be setup in district hospitals

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 551 प्रमुख जिला अस्पतालों में पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने के आदेश दिये हैं। इन्हें जल्द से जल्द शुरू करना होगा ताकि सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति अबाध रूप से जारी रहे। इस परियोजना को वित्तीय सहयोग प्रदान करने की सैद्धांतिक सहमति पीएम केयर फंड से मिल चुकी है।इन समर्पित संयंत्रों की स्थापना विभन्न राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के चुने हुए जिला अस्पतालों में की जाएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के माध्यम से यह कार्य संपन्न किया जाएगा। इन संयंत्रों की स्थापना से एक तरफ जहां जिला अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएंगे वहीं लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन से इन्हें टॉप अप किया जा सकेगा। सरकार का मानना है कि इस सुविधा के जुड़ जाने से देश की सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को अतिरिक्त मजबूती मिल जाएगी।

Pic Credit : alibaba.com

Leave a Reply