• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आय बढ़ाने धान का रकबा किया कम, दलहन-तिलहन पर जोर

May 30, 2021
Bemetara to promote pulses and oil seeds

बेमेतरा। बेमेतरा जिले में इस वर्ष 2 लाख 19 हजार 480 हेक्टेयर में खरीफ फसलों की खेती की जायेगी। पिछले वर्ष 2 लाख 19 हजार 970 हेक्टेयर में खरीफ फसलों की खेती की गयी थी। राज्य शासन की मंशा अनुसार किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिये धान के रकबें में कमी की जायेगी और दलहन-तिलहन फसलों का रकबा बढ़ाया जायेगा।

इस वर्ष 35 हजार 280 हेक्टेयर में दलहन और तिलहनों की फसले लगेगी जो कि पिछले वर्ष से 10 हजार 500 हेक्टेयर अधिक होगा। पिछले वर्ष 24 हजार 780 हेक्टेयर क्षेत्र में दलहन-तिलहनी फसलों की खेती की गयी थी। चालू खरीफ मौसम बेमेतरा जिले में धान के रकबे में 12 हजार 990 हेक्टेयर की कमी कर 1 लाख 73 हजार 730 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की फसल लेना प्रस्तावित है। इसी प्रकार धान, मक्का, ज्वार, कोदो-कुटकी एवं अन्य लघु मिलाकर जिले में चालू खरीफ मौसम 1 लाख 76 हजार 750 हेक्टेयर क्षेत्र में अनाज फसलें ली जायेगी।
उप संचालक कृषि एम.डी. मानकर ने बताया कि बेमेतरा जिले में चालू खरीफ मौसम में 5 हजार 670 हेक्टेयर क्षेत्र में दलहनी एवं 29 हजार 610 हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहनी फसले लगायी जायेगी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दलहनी फसलों का रकबा 980 हेक्टेयर एवं तिलहनी फसलों का रकबा 9 हजार 520 हेक्टेयर क्षेत्र में बढ़ेगा। जिले में चालू खरीफ मौसम में पूर्व वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी 7 हजार 450 हेक्टेयर क्षेत्र में रेशेदार एवं अन्य फसले लगायी जायेगाी। आगामी मानसून को देखते हुये कृषि विभाग द्वारा किसानों को फसल बोने के लिये तैयार रहने की सलाह दी जा रही है। मौसम को देखते हुये आगामी दिनों में खेती-किसानी के काम में तेजी आयेगी और फसलों की बोनी भी शुरू हो जायेगी।

Leave a Reply