• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एंजेल वैली स्कूल के समर कैंप में भाग ले रहे देश भर से बच्चे

May 14, 2021
Angel Valley School Summer Camp

भिलाई। कोरोना काल की इन विपरीत परिस्थितियों में बच्चों को पेंटिंग एवं क्राफ्ट के माध्यम से पॉजिटिव बनाये रखने के उद्देश्य से एंजेल वैली स्कूल हुडको भिलाई में ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन किया गया है। स्कूल की प्राचार्या सूमा शेखर ने बताया कि 10 मई को शुरू हुए समर कैंप में तीन अलग-अलग समूह के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। इस समर कैंप में ना केवल दुर्ग भिलाई के विभिन्न स्कूलों बल्कि रायपुर, मुंबई, उत्तर प्रदेश, भंडारा एवं दिल्ली के बच्चे भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। उन्होंने बताया कि समर कैंप में कक्षा 1 से 3, कक्षा 4 से 7 एवं कक्षा 8 से 10 तक के बच्चों के अलग-अलग बैच बनाए गए हैं। इस समर कैंप में एक तरफ गिनीस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके मशहुर इंडियन आर्टिस्ट गौतम कुमार बच्चों को हाइपर रीयलिस्टिक पेंटिंग की बारीकियां सिखा रहे है। वहीँ दूसरी तरफ छोटे बच्चों को नैतिक शिक्षा की कहानियां, क्राफ्ट वर्क, मैजिक ट्रिक्स एवं बड़े बच्चों को एक्सपर्ट्स द्वारा स्किल डेवलपमेंट एवं कैरियर गाइडेंस से सम्बंधित महत्वपूर्ण शिक्षा दी जा रही है। यह समर कैंप 4 जून तक चलेगा एवं रजिस्ट्रेशन 16 मई तक भी 7000285207 नंबर पर संपर्क करके किया जा सकता है।

Leave a Reply