• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे स्कूल का ‘समर कैंप ऐट होम’ कार्यक्रम 6 से 31 मई तक

May 3, 2021
Summer Classes at Home by MJ School Bhilai

भिलाई। एमजे स्कूल न्यू आर्य नगर कोहका द्वारा 6 मई से ऑनलाइन ‘समर कैंप ऐट होम’ कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। समर कैंप 31 मई तक जारी रहेगा। इसके लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 5 मई है। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को दो समूहों में बांटकर अलग-अलग एक्टिविटीज़ से ऑनलाइन जोड़ा जाएगा। 3 से 6 वर्ष तक के बच्चे पहले समूह में तथा 7 से 10 वर्ष के बच्चे दूसरे समूह में होंगे। बच्चों को ऐसी अलग-अलग गतिविधियों में शामिल किया जाएगा ताकि वे न केवल कुछ न कुछ नया सीखते रहें बल्कि परिवार में अपनी भूमिका को भी नए मायने दे सकें। स्कूल की प्राचार्य मुनमुन चटर्जी ने बताया कि बच्चों को घर पर अपनी मां की मदद करने की शिक्षा दी जाएगी। साथ ही नृत्य संगीत जैसी विधाओं से उनका परिचय कराया जाएगा। इसकी कक्षाएं ऑनलाइन होंगी। साथ ही पालतू पशुओं की देखभाल करना तथा अपने सामान को संभालने के लिए उन्हें प्ररित किया जाएगा। इसके साथ ही कहानियां बोलना और सुनना जैसी गतिविधियों से उन्हें जोड़ा जाएगा। इसके अलावा ढेर सारी ऐसी गतिविधियां होंगी जो बच्चों के व्यक्तित्व का विकास करेगी।

Leave a Reply