• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जेटिंग मशीन में दो सिस्टम, चोक सीवेज लाइन के लिए बेजोड़

May 29, 2021
Special Machine arrives for sewage clearing

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत सीवेज सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए सक्शन कम जेटिंग मशीन खरीदने की स्वीकृति मिली थी। अब 3 नग नई मशीन के आने के बाद निगम क्षेत्र के घरों और कॉलोनियों के सीवेज चेंबर से गंदगी निकालने का काम और शीघ्रता से होने लगेगा। अमृत मिशन के सैप्टेज मैनेजमेंट घटक के तहत मशीन खरीदने हेतु राज्य शहरी विकास अभिकरण से विभिन्न शर्तों के साथ अनुमति प्राप्त हुई थी।निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर विभागीय प्रक्रिया पूर्ण करते हुए मशीन की खरीदी की गई है, एक मशीन की कीमत 4475000 रुपए है। वाहन शाखा प्रभारी वेशराम सिन्हा ने बताया कि मशीन की क्षमता 9000 लीटर की है, जिससे निगम के रहवासी क्षेत्रों से सेप्टिक टैंक व चेंबरों को खाली करने का काम शीघ्रता के साथ किया जा सकेगा। विदित हो निगम के पास पहले से ही 9000 लीटर क्षमता वाली एक तथा 4000 लीटर क्षमता वाली दो मशीनें उपलब्ध है। अब तीन नई मशीन आने से इस कार्य में तीव्रता आएगी।
खासियतें –मशीन की क्षमता 9000 लीटर है। इसमें दो टैंक हैं। एक टैंक में 5000 लीटर पानी आ सकता है। दूसरा टैंक 4000 लीटर मल मूत्र/ अपशिष्ट को स्टोर कर सकता है। सीवेज लाइन चोक होने पर प्रेशर देकर उसे क्लियर किया जा सकता है। सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय के लिए भी यह बेहद उपयोगी है। पानी का प्रेशर इतना अधिक है कि अग्निशमन यंत्र के रूप में भी यह काम कर सकता है। हाउसिंग बोर्ड, वैशाली नगर, जवाहर नगर एवं नेहरू नगर जैसे क्षेत्रों में सीवेज लाइन बिछी हुई है। रहवासी निर्धारित शुल्क देकर इस वाहन से सीवेज साफ करवा सकते हैं। निगम कर्मचारियों को मशीन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave a Reply