• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दंतेवाड़ा मूल के एनआरआई ने शुरू किया प्लाज्मा पोर्टल

May 14, 2021
NACHA launches Blood4Us app for plasma donation

भिलाई। अमेरिका में बसे दंतेवाड़ा मूल के गणेश कर ने अपने साथियों के साथ मिलकर भारत में प्लाज्मा डोनर्स के लिए एक वेबपोर्टल और ऐप शुरू किया है। इस पोर्टल पर पंजीयन निःशुल्क है। इसमें प्लाज्मा डोनर एवं जरूरतमंद दोनों लॉग-इन कर सकते हैं। इसका उद्देश्य देने वाले और प्राप्त करने वाले के बीच एक सेतु की तरह काम करना है।नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) के अध्यक्ष गणेश कर ने बताया कि इस समूह में तिजेन्द्र साहू, तरुण संघी, दीपाली सराओगी सहित अनेक साथी जुड़े हैं। इन्हें ब्लड फॉर अस Blood4us के नाम से ऐप बनाया है जो प्लाज्मा डोनेशन में सहयोग करता है। अमेरिका के बाद इसका एक कॉल सेन्टर भारत में भी स्थापित कर दिया गया है जिसमें चार लोगों को तैनात कर दिया गया है जो 24×7 काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा के लिए आ रहे कॉल एवं रिक्वेस्ट को ध्यान में रखते हुए इस पोर्टल को विकसित किया गया है। WWW.Blood4us.com पर दानदाता अपना पंजीयन कर सकते हैं ताकि जिसे भी प्लाज्मा की आवश्यकता हो, वह सीधे सम्पर्क कर सके।

Leave a Reply