• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बुद्ध पूर्णिमा पर एमजे परिवार ने किया गुरुजनों को याद

May 26, 2021
Gurupurnima organized at MJ College

भिलाई। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आज एमजे कालेज में ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में अपने संस्मरणों को साझा करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने कहा कि यह गुरुजनों के कारण ही है कि गांव के छोटे से स्कूल में पढ़कर निकले छात्र बड़ा सपना देख पाते हैं। करियर के प्रत्येक क्षेत्र में ऐसे लोगों को उच्च पदों पर देखा जा सकता है। गुरू से मिली प्रेरणा एवं ऊर्जा के प्रति हम सभी को कृतज्ञ होना चाहिए।महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने अपने आशीर्वचन में सबको गुरूपूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि भारत में गुरू को जो दर्जा हासिल है, वह विश्व में और कहीं देखने को नहीं मिलता। शिक्षक वही श्रेष्ठ होता है जो गुरू का दर्जा हासिल कर ले। उन्होंने सभी शिक्षकों को स्वयं में गुरू होने की अनुभूति जगाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी को सही दिशा में ले जाना सर्वोच्च राष्ट्र सेवा है।
आरंभ में आईक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी ने गुरूपूर्णिमा आयोजित करने के उद्देश्यों को सामने रखा। कार्यक्रम में सभी संकायों के प्रभारी, सहायक प्राध्यापक एवं प्राध्यापकगण सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भी अपना योगदान दिया।

Leave a Reply