• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बेमेतरा जिले में टीकाकरण को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह

May 9, 2021
Bemetara vaccination drive picks up pace

बेमेतरा। राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर बेमेतरा के मार्गदर्शन में शनिवार को बेमेतरा जिले में 18 – 44 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं में टीकाकरण के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया। शनिवार को कुल 800 युवाओं ने टीकाकरण करवाया जिसमें 615 सामान्य, 170 बीपीएल और 15 अंत्योदय शामिल थे। टीकाकरण को सभी वर्गों के लिए खोले जाने एवं मुफ्त में टीकाकरण प्रदाय के लिये राज्य सरकार को युवाओं ने धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। साथ ही टीकाकरण के प्रति जो अनावश्यक भ्रांति है उसको अस्वीकार करते हुए कोरोना टीका पर भरोसा जताया और अपने परिजनों को भी टीका लगवाने हेतु प्रतिबद्धता प्रगट किये। जिले में अभी सभी नगरीय निकायों में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के लिए टीकाकरण केंद्र चलाये जा रहें हैं। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोरोना वैक्सीन लगवा रहे है। टीकाकरण अभियान को प्रभावी ढंग से संचालन हेतु आज सीईओ जिला पंचायत ने बेमेतरा, साजा, देवकर, परपोड़ी, थानखम्हरिया के टीकाकरण केंद्र में जाकर निरीक्षण किया साथ ही टीकाकरण को बढ़ाने हेतु मुख्य कार्य पालन अधिकारी नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत को प्रचार- प्रसार के लिए आवश्यक निर्देश दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण का लाभ मिल सकें, जिससे कोरोनो को फैलाव कम हो सकेगा।

Leave a Reply