• Tue. Apr 16th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

यूनिवर्सिटी को भेजें रेन वाटर हार्वेस्टिंग की जानकारी – कुलपति

May 15, 2021
Send Rainwater Harvesting Structure pics to university

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की कुलपति डॉ अरूणा पल्टा ने आज विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के अंदर आने वाले समस्त 138 महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ ऑनलाईन बैठक की। कुलपति ने समस्त प्राचार्यों को अपने-अपने महाविद्यालयों में रेन वाटर हारवेस्टिंग संरचना स्थापित कर उसके छायाचित्र विश्वविद्यालय को ई-मेल द्वारा प्रेषित करने के निर्देश दिये। डॉ पल्टा ने समस्त प्राचार्यों से आग्रह किया कि राज्यशासन की मंशा के अनुरूप पूरे महाविद्यालय परिवार को कोविड- 19 वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें। 18 वर्ष से अधिक आयु वाले समस्त युवाओं को वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित करने के लिये महाविद्यालय के मुख्य द्वार के समीप वैक्सीन लगाने संबंधी जानकारी तथा पोस्टर अवश्य लगवायें। बैठक में ऑनलाईन रूप से दुर्ग संभाग के क्षेत्रीय अपर संचालक डॉ सुशील चन्द्र तिवारी, कुलसचिव डॉ सी.एल. देवांगन सहित विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।
इससे पूर्व विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि राजभवन से प्राप्त पत्र के परिपालन में विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के अंदर आने वाले समस्त महाविद्यालयों में कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी स्लोगन, पोस्टर तथा कोविड- 19 प्रोटोकाल चस्पा किया जाना आवश्यक है। साथ ही प्रधानमंत्री की मंशानुसार प्रत्येक महाविद्यालय में ‘‘जल संरक्षण‘‘ ‘‘कैच द रेन‘‘ संबंधी पोस्टर, स्लोगन, चस्पा करना तथा ऑनलाइन स्पर्धाएं आयोजित कर समूचे महाविद्यालय परिवार को जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराना अपेक्षित है। समस्त महाविद्यालय इस कार्य को संपादित कर इससे संबंधित विवरण एवं छायाचित्र विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू वाले ई-मेल पर अवश्य प्रेषित करें।

Leave a Reply