• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्रम विभागीय योजना से कलेक्टर ने मेधावी बच्चों को किया लाभान्वित

May 21, 2021
Meritorious students given cheques by Labour Department

बेमेतरा। जिला बेमेतरा के वर्ष 2019-20 में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी मेरिट सूची के टाप-10 में स्थान प्राप्त पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को श्रम विभाग के मेधावी छात्र-छात्रा प्रोत्साहन सहायता योजना से कलेक्टर शिव अंनत तायल ने एक-एक लाख रूपये से लाभान्वित किया। बच्चे भी कलेक्टर के हाथो पुरस्कृत होकर गौरान्वित महसूस कर रहे है। ग्राम भिंभौरी के छात्र वरूण माता श्रीमति पुर्णिमा साहू एवं ग्राम बसनी के छात्रा पुनम साहू पिता जीवन साहू ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं के वर्ष 2019-20 प्रवीण्य सूची मंन क्रमशः 7वां एवं 9वां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किए। इन बच्चों के माता पिता श्रमिक वर्ग से संबंध है एवं श्रम विभाग बेमेतरा के भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत है।
कलेक्टर शिव अंनत तायल ने बच्चों से उनकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं उनके रूची के संबंध में चर्चा की, साथ ही बच्चो एवं उनके माता पिता को उक्त राशि को बच्चो के उज्जवल भविष्य हेतु सदुपयोग करने की आशा व्यक्त की।
श्रम पदाधिकारी बेमेतरा एनके साहू ने बताया कि इन दोनों बच्चों के अतिरिक्त नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजनांतर्गत 5557 बच्चों को 1,10,53,000/- रूपये एवं मेधावी छात्रवृत्ति सहायता योजनांतर्गत दस बच्चों को 2,49,500/- रूपये उनके माता पिता के खातों में एनईएफटी द्वारा भुगतान किया गया है। लॉकडाउन एवं वर्तमान कोरोना महामारी के समय यह राशि श्रमिक वर्ग एवं बच्चों के लिए अत्यंत लाभदायी सिद्ध होगी।
छात्रा पूनम के पिता श्री जीवन साहू ने जिलाधीश एवं श्रम विभग के प्रति अपना आभार व्यक्त किया एवं अपने मेधावी बच्चों के उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने हेतु संकल्प व्यक्त किए। कलेक्टर द्वारा लाभान्वित किए जाने के दौरान एन.के.साहू, श्रम पदाधिकरी, असलम परवेज कादरी (श्रम निरीक्षक), हरीश साहू, रविशंकर निषाद, बच्चे एवं उनके माता पिता उपस्थित रहें।

Leave a Reply