• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सटिर्फिकेट कोर्स एवं पीजी डिप्लोमा की परीक्षाएं 25 जून से

May 29, 2021
Science College Phule Jayanti

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में चलने वाले 07 सटिर्फिकेट पाठ्यक्रमों की परीक्षा 25 जून 2021 से ऑनलाईन पद्धति से आयोजित होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ आर.एन.सिंह तथा स्वशासी परीक्षा प्रकोष्ठ के नियंत्रक डॉ अनिल कश्यप ने बताया कि मौजूदा सत्र में उच्च शिक्षा विभाग की अनुमति से 7 सटिर्फिकेट कोर्स संचालित किये जा रहे हैं। पीजी डिप्लोमा इन योगा एण्ड फिलॉसफी की परीक्षाएं भी 25 जून 2021 से आरंभ होगी। डॉ कश्यप ने बताया कि इन सटिर्फिकेट पाठ्यक्रमों में भू-गर्भशास्त्र विभाग द्वारा सटिर्फिकेट इन डिजास्टर मैनेजमेंट, वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा सटिर्फिकेट इन इन्वायरमेंट, राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा मानव अधिकार में सटिर्फिकेट, कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी में सटिर्फिकेट, अर्थशास्त्र विभाग द्वारा ग्रामीण विकास में सटिर्फिकेट तथा वाणिज्य विभाग द्वारा उपभोक्ता संरक्षण में सटिर्फिकेट तथा बिजनेस स्किल्स में सटिर्फिकेट पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। डॉ कश्यप के अनुसार प्रत्येक सटिर्फिकेट कोर्स की ऑनलाईन लिखित परीक्षा में सिलेबस के अनुसार दो अथवा तीन प्रश्नपत्र महाविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर दिनांक 25 जून 2021 को अपलोड कर दिये जायेंगे तथा परीक्षार्थी को इन प्रश्नपत्रों के उत्तर घर पर स्वयं की उत्तरपुस्तिकाओं में हस्तलिखित रूप से दिनांक 31 मई 2021 तक महाविद्यालय में संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष के पास जमा करेंगे। प्रत्येक उत्तरपुस्तिका के कवर पेज पर महाविद्यालय द्वारा निर्धारित जानकारी प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। डॉ कश्यप ने बताया कि सैद्धांतिक परीक्षा की समाप्ति के तत्काल बाद संबंधित सटिर्फिकेट पाठ्यक्रमों की प्रायोगिक परीक्षाएं भी ऑनलाईन रूप से आयोजित होगी।
डॉ कश्यप ने बताया कि समस्त सटिर्फिकेट एवं पीजी डिप्लोमा इन योगा एण्ड फिलॉसफी की परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले परीक्षार्थियों को ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरना अनिवार्य होगा। इसके पश्चात् परीक्षार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते हैं। सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया के दौरान परीक्षार्थियों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply