• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हाइटेक हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत इलाज प्रारंभ

May 10, 2021
Treatment under Ayshman Yojana starts at Hitek Hospital

भिलाई। हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत जनआरोग्य योजना (खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना) के तहत इलाज प्रारंभ हो गया है। योजना के तहत अंत्योदय, बीपीएल तथा अन्य प्राथमिकता समूहों के अंतर्गत आने वाले परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक की चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा एपीएल कार्डधारक परिवारों को प्रति वर्ष 50 हजार रुपए तक की चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाती है।अस्पताल के निदेशक मनोज अग्रवाल ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह बीमा सुविधा मिल जाने से अब कमजोर आर्थिक परिवारों के लोग भी उच्च स्तरीय टर्शरी केयर का लाभ ले पाएंगे। योजना के तहत जांच, औषधि एवं अस्पताल में भर्ती होने का पूरा खर्च बीमा के माध्यम से सरकार उठाती है।
उल्लेखनीय है कि हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में हृदय रोग, किडनी रोग, स्नायु रोग (न्यूरोलॉजी), अस्थिरोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, आईवीएफ, चर्म एवं रतिज रोग, दंत रोग, कॉस्मेटिक डेन्टिस्ट्री, कॉस्मेटोलॉजी, रेटिना सर्जरी सहित सभी विभाग संचालित हैं।

Leave a Reply