• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हेमचंद विवि की वार्षिक परीक्षाएं 15 मई से ऑनलाइन, 1.63 लाख होंगे शामिल

May 8, 2021
PhD Course Work Exam on 30th April

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की समस्त कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं अगामी 15 मई से ऑनलाइन पद्धति से आयोजित होना संभावित है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सीएल देवांगन तथा परीक्षा उपकुलसचिव डॉ राजमणि पटेल ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्तमान में चल रही सेमेस्टर कक्षाओं की परीक्षाएं 14 मई को समाप्त हो रही हैं। इसके तत्काल पश्चात् नियमित एवं स्वाध्यायी विद्यार्थियों हेतु सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 15 मई से ऑनलाईन कराने हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन प्रयासरत् है। इस संबंध में विश्वविद्यालय शीघ्र अधिसूचना जारी करेगा। डॉ सी.एल. देवांगन ने बताया कि इस वर्ष सत्र 2020-21 में वार्षिक परीक्षाओं में लगभग एक लाख तिरसठ हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। स्नातक स्तर की बी.ए., बी.कॉम., बी.एस-सी. तथा स्नातकोत्तर स्तर पर एम.ए, एम.कॉम., एम.एस-सी. सहित अन्य सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा टाइमटेबल के अनुसार आयोजित होगी। इन ऑनलाईन वार्षिक परीक्षाओं में भी सेमेस्टर परीक्षाओं की तरह प्रत्येक दिवस पर भिन्न-भिन्न परीक्षाओं के प्रश्नपत्र दुर्ग विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड किये जायेंगे। हजारों की संख्या में एक साथ विद्यार्थियों द्वारा वेबसाईट अवलोकन किये जाने पर वेबसाईट क्रेश न हो जाये। इसके समुचित प्रबंध किये जा रहे हैं। वेबसाईट में एक ही समय में लगभग 20 हजार विद्यार्थियों द्वारा अवलोकन किये जाने की क्षमता हैं।
डॉ. राजमणि पटेल के अनुसार विद्यार्थियों को घर पर उपलब्ध अपनी स्वयं की उत्तर पुस्तिका में प्रश्नपत्र के प्रश्नों को स्वयं की राइटिंग में हल करना अनिवार्य है। उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा बाद में घोषित की जायेगी। विद्यार्थी को उत्तर पुस्तिका के कव्हरपेज पर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित् फार्मेंट में अपनी समस्त जानकारी उल्लेख करना अनिवार्य है। विद्यार्थी लॉकडाऊन की स्थिति में घर पर ही उक्त कव्हर पेज को हाथ से लिखकर तैयार कर सकते हैं। किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करें तथा अनावश्यक घर से बाहर निकलने का प्रयास न करें। प्रत्येक विद्यार्थी को उत्तर लिखने हेतु लगभग 10 दिवस का समय दिया जायेगा। विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड किये गये समस्त प्रश्नपत्र परीक्षा समाप्ति तक वेबसाईट पर उपलब्ध रहेंगे।

Leave a Reply