• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

5 को अपलोड होंगे सेमेस्टर परीक्षा के प्रश्नपत्र, मिलेगा इतना वक्त

May 4, 2021
PhD Course Work Exam on 30th April

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की सत्र 2020-21 की सेमेस्टर परीक्षाएं 5 मई से आरंभ हो रही हैं। इसमें तिथि वार विभिन्न कक्षाओं के प्रश्नपत्र दुर्ग विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड किये जायेंगे। विद्यार्थी उसे डाऊनलोड कर अथवा वेबसाईट पर सीधा देखकर प्रश्नपत्र हल कर सकते हैं। प्रश्न पत्र स्वयं की उत्तरपुस्तिका पर हल करने के लिए 10 दिन का वक्त मिलेगा। घर पर कागज/कापी उपलब्ध न होने पर लॉकडाउन खुलने के बाद भी इसे हल कर जमा किया जा सकता है।यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सी.एल. देवांगन ने बताया कि विद्यार्थी स्वयं घर पर अपनी स्वयं की उत्तरपुस्तिका में प्रश्नों का हल कर सकते हैं। विद्यार्थी को कम से कम 10 दिन का समय मिलेगा अतः विद्यार्थी भ्रामक समाचारों से परेशान न हों। यदि उनके पास घर पर कापी अथवा खुले पन्ने प्रश्नों के उत्तर देने हेतु उपलब्ध नही हैं तो एैसे विद्यार्थी लॉकडाऊन समाप्ति के पश्चात् भी उत्तर लिखकर जमा कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरूणा पल्टा ने बताया कि उन्होंने दुर्ग विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के अंदर आने वाले पांचों जिले के कलेक्टर्स को पत्र भेजकर यह अनुरोध किया था कि विद्यार्थी की आॅनलाईन परीक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशनरी की दुकानें सभी जिलों में एक निर्धारित् अवधि के लिए खोलने की अनुमति प्रदान करें जिससे विद्यार्थी अपनी आवश्यकतानुसार कापी, पेन क्रय कर सकें। हमारे आग्रह पर बालोद, बेमेतरा, कवर्धा तथा राजनांदगांव जिले के कलेक्टरों ने परीक्षा के मद्देनजर स्टेशनरी दुकानों को प्रातः 8 से 12 बजे तक खोलने के आदेश प्रसारित कर दिये हैं। अतः विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी। फिर भी यदि किसी परीक्षार्थी के पास स्टेशनरी उपलब्ध नहीं है तो वह लाॅकडाऊन समाप्ति के पश्चात् विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्धारित् तिथि पर अपनी उत्तरपुस्तिकाएं जमा करा सकता है। फिलहाल 5 मई से केवल सेमेस्टर वाले नियमित विद्यार्थियों की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। वार्षिक परीक्षा वाले स्वाध्यायी परीक्षाओं की तिथि विश्वविद्यालय बाद में घोषित करेगा। अतः 5 मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं को वार्षिक परीक्षा वाले स्वाध्यायी परीक्षार्थी कदापि हल न करें।
विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव डॉ राजमणि पटेल ने बताया कि गत वर्ष एक साथ प्रश्नपत्र अपलोड होने के कारण विश्वविद्यालय की वेबसाईट क्रेश हो गई र्थी इसी कारण इस वर्ष कक्षा वार एवं तिथिवार पृथ्क-पृथ्क प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड किये जायेंगे। 5 मई को डीसीए, पीजीडीसीए, पीजीडिप्लोमा इन योगा के प्रश्नपत्र अपलोड होंगे। 6 मई को एलएलबी के प्रथम तृतीय व पंचम सेमेस्टर तथा द्वितीय चतुर्थ व षष्ठम् सेमेस्टर के एटीकेटी के प्रश्नपत्र, 7 मई को सभी विषयों के एमएसएसी तृतीय सेमेस्टर के प्रश्नपत्र तथा 8 मई को एम.काॅम. के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के प्रश्नपत्र अपलोड होंगे। 9 मई को एमएससी के सभी विषयों के प्रथम सेमेस्टर कक्षा के प्रश्नपत्र अपलोड होंगे। बीबीए व एमएड के प्रश्नपत्र 10 मई को तथा 11 मई को एमए की सभी विषयों के तृतीय सेमेस्टर के प्रश्नपत्र अपलोड होंगे। 12 मई को एमए के सभी विषयों के प्रथम सेमेस्टर तथा 13 मई को बीएड तृतीय सेमेस्टर एवं 14 मई को बीएड प्रथम सेमेस्टर के प्रश्नपत्र अपलोड किये जायेंगे। ये सभी प्रश्नपत्र पूरी परीक्षा अवधि के दौरान विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध रहेंगे। महाविद्यालयों में उत्तरपुस्तिकाएं जमा करने की तिथि पृथ्क से घोषित की जायेगी।

Leave a Reply