• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आरपीएस में कोविड पीड़ित बच्चों की 3 साल की फीस माफ

Jun 8, 2021
RPS waives off fees of Covid affected families

भिलाई। रूंगटा पब्लिक स्कूल ने कोविड पीड़ितों के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए ऐसे सभी बच्चों की पूरी फीस माफ करने की घोषणा की है जिन्होंने कोविड के कारण माता, पिता या दोनों को गंवा दिया है। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन संजय रूंगटा ने यह घोषणा करते हुए बताया कि इन बच्चों से न तो ट्यूशन फीस ली जाएगी और न ही बस फीस ली जाएगी।उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल, 2020 से 31 मई, 2021 के बीच यदि किसी पालक की मौत कोविड से हुई हो तो उनके बच्चों को यह लाभ दिया जाएगा। यह छूट सत्र 2020 से 2023 तक के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि यह कदम मानवीयता के नाते उठाया गया है। यह उन सभी पालकों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है जिन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा के लिए हम पर भरोसा जताया है। ये हमारे बच्चे हैं और इस कठिन समय में हमें उनके साथ खड़े रहना होगा।
अधिक जानकारी के लिए सुब्रत दास से फोन नं. 9229344486 या ईमेल info@rungtapublicschool.ac.in पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply