• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इस साल 1000 पौधे लगाएगी साइंस कालेज की एनएसएस इकाई

Jun 8, 2021
Tree plantation at Science College Durg

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के प्रमुख प्रोफेसर जनेन्द्र कुमार दीवान ने बताया कि महाविद्यालय में इस वर्ष 1000 पौधे रोपित किये जायेगे।महाविद्यालय में वृक्षारोपण अभियान चलाकर महाविद्यालय परिसर को पूरी तरह हरा भरा किया जायेगा, जिससे महाविद्यालय में एक स्वस्थ ऑक्सीजोन परिसर का निर्माण किया जा सके। वर्तमान में पर्यावरण, ग्लोबल वार्मिंग, अल निनो, नल निनो आदि की समस्याओं से जूझ रहा है। भारत में हम सभी पर्यावरण प्रदूषण एवं ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे जिसके तहत महाविद्यालय छात्रों एवं समाज के सभी वर्गों के बीच में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के आईक्यूएसी संयोजक डॉ जगजीत कौर सलूजा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एम.ए. सिद्दीकी डॉ ओ.पी. गुप्ता, डॉ अभिनेष सुराना एवं डॉ मीना मान, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी छात्रा तथा डॉ सतीष कुमार सेन, प्रोफेसर जनेन्द्र कुमार दीवान एवं छात्रा सोनाली देवांगन आदि ने महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्य कोविड-19 के आवष्यक निर्देष का पालन करते हुए किया। इसी कड़ी में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के प्रमुख प्रोफेसर जनेन्द्र कुमार दीवान ने बताया कि महाविद्यालय में इस वर्ष 1000 पौधे रोपित किये जायेगे।

Leave a Reply