• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पर्यावरण दिवस पर एमजे कालेज में फलदार पौधे रोपे

Jun 5, 2021
Environment Day at MJ College

भिलाई। विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को एमजे कालेज में फलदार पौधे लगाए गए। आईक्यूएसी तथा एनएसएस के सहयोग से किये गये इस पौधरोपण कार्यक्रम में आम, अमरूद, सीताफल एवं नीम के पौधे लगाए गए। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने बताया कि महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के आग्रह पर फलदार पौधे लगाए गए। Environment Day at MJ Collegeउन्होंने बताया कि फलदार एवं छायादार पौधे लगाने का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय देना होता है। फलदार पौधों को बड़ा होने और फल देने में वक्त लगता है। पहले कहा जाता था कि बाप लगाए तो बेटा खाए। इसी संस्कृति को पुनर्स्थापित करने की जरूरत है। नीम का पौधा वायुशोधन के लिए जाना जाता है। इसकी जरूरत वर्तमान में और भी ज्यादा महसूस की जा रही है।
कार्यक्रम में आईक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी, एनएसएस अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे सहित सभी सहा. प्राध्यापक एवं प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply