• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

वृक्षारोपण के साथ एंजल वैली स्कूल का समर कैंप संपन्न

Jun 7, 2021
Summer Camp at Angel Valley School

भिलाई। कोरोना काल में बच्चों को पेंटिंग एवं क्राफ्ट के माध्यम से पॉजिटिव बनाये रखने के उद्देश्य से एंजेल वैली स्कूल हुडको में ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन किया गया। पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण के साथ कैंप सम्पन्न हो गया। प्राचार्य सूमा शेखर ने बताया कि यह समर कैंप 10 मई से 5 जून तक चला। कैंप में दुर्ग-भिलाई के आलावा दिल्ली, मुंबई, भोपाल, झाँसी, भंडारा, पुणे, होशंगाबाद, राजिम, डोंगरगढ़, रायपुर सहित देश भर से 108 बच्चों ने हिस्सा लिया। तीन समूहों में आयोजित इस कैंप में गिनीस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके कलाकार गौतम कुमार ने बच्चों को हाइपर रीयलिस्टिक पेंटिंग की बारीकियां सिखायी। छोटे बच्चों को शालिनी श्रीवास्तव, सुमन साहू एवं नेहा वर्मा ने शिक्षाप्रद कहानियों, क्राफ्ट वर्क एवं मैजिक ट्रिक्स सिखाए। बीएल महाराणा ने स्किल डेवलपमेंट एवं कैरियर गाइडेंस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। समर कैंप के अंत में ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे वर्ग 1 में धानी कनोजिया ने प्रथम, यथार्थ प्रसाद ने द्वितीय, मान्यता गोस्वामी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वर्ग 2 में आयुष साहू ने प्रथम, अंजलि सिंग ने दूसरा एवं अर्निमा साहू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वर्ग 3 में सोम्या प्रसाद ने पहला, रोशन छाती ने दूसरा एवं अपर्णा बद्वैक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी बच्चो को डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। समर कैंप का समापन 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण समारोह के साथ किया गया जिसमे सभी बच्चों ने अपने अपने घर की क्यारी एवं गमलों में पौधे लगाया एवं स्कूल के शिक्षको एवं प्रबंधक सदस्यों ने स्कूल प्रांगण में पौधे लगाया। बच्चो एवं पेरेंट्स द्वारा फीडबैक भी दिए गए जिसमे उन्होंने समर कैंप को इस कोरोना काल का बेस्ट समर कैंप बताया।

Leave a Reply