• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य कॉलेज के बच्चों ने अपने-अपने घर लगाए पौधे

Jun 9, 2021
SSMV students plant saplings at home

भिलाई। विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी के शिक्षा विभाग द्वारा वृक्षारोपण काकार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने पीपीटी के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। उन्होंने अपने-अपने घरों में पौधे लगाए। कोविड-19 महामारी को देखते हुए तुलसी गिलोय आदि पौधों का वृक्षारोपण किया। मायो महाविद्यालय अजमेर के छात्र रुद्रांश मिश्रा ने इस अवसर पर निजी क्षेत्र के घरों में लगाए जाने वाले बागवानी के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसका उद्देश्य सभी घरों में प्रकृति की हरीतिमा का प्रसार करना है। उन्होंने कहा कि अपने प्रिय जनों की स्मृति में पौधे अवश्य रूप से लगाने चाहिए। यही पौधे पेड़ बनकर हमें ठीक उसी प्रकार आश्रय प्रदान करते हैं जिस प्रकार हम अपने बड़ों की छांव में सुरक्षित रहते हैं।
विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग डॉ नीरा पांडे ने विद्यार्थियों को वर्चुअल ढंग से वृक्षारोपण का महत्व समझाया और आने वाले समय में उसकी भूमिका से अवगत कराया। कोविड-19 होने के कारण विद्यार्थी अपने-अपने घरों से वृक्षारोपण करते हुए ऑनलाइन संदेश प्रसारित किए और पर्यावरण दिवस की सार्थकता के प्रति जागरूकता फैलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य एवं निदेशक डॉ रक्षा सिंह एवं अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर जय दुर्गा प्रसाद राव ने प्रशिक्षणार्थियों की इस उपलब्धि भरे कार्य की सराहना की एवं अपने शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply