• Tue. Apr 16th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य नर्सिंग कालेज में ब्लड डोनर डे पर वेबीनार

Jun 15, 2021
Blood donation day celebrated at SSCN

भिलाई। श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग हुडको में वर्ल्ड ब्लड डोन डे के अवसर पर 14 जून को वेबिनार का आयोजन किया गया। संस्था की वाइस प्रिंसिपल वीणा राजपूत के द्वारा बहुत ही ज्ञानवर्धक और आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया में जरूरत के मुताबिक खून उपलब्ध करवाना है। ब्लड डोनेट करके किसी की जान बचाई जा सकती है। डोनर का शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी होता है। इसके अलावा भी डोनर के लिए कुछ क्राइटेरिया होते हैं जिनपर उन्हें खरा उतरना होता है। उन्होंने बताया कि एक सामान्य व्यक्ति के शरीर में 10 यूनिट यानी 5 से 6 लिटर ब्लड होता है। 18 से 60 साल की आयु तक ब्लड डोनेट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है।
वेबीनार में महाविद्यालय के 50 स्टाफ और 259 विद्यार्थियों ने भाग लिया और जरूरत पड़ने पर ब्लड डोनेट करने की शपथ ली।
श्री गंगाजली एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष आईपी मिश्रा, कालेज के सीओओ डॉ दीपक शर्मा, मोनिषा शर्मा, प्राचार्य सिंधु अनिल मेनन, उपप्राचार्य वीणा राजपूत सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की।

Leave a Reply