• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य कॉलेज में मनाया तम्बाकू निषेध दिवस

Jun 1, 2021
No Tobacco Day celebrated at SSMV

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटो द्वारा 31 मई को तम्बाकू दिवस मनाया गया। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। एनसीसी कैडेट्स द्वारा तम्बाकू का उपयोग बंद करने की शपथ दिलवाई गई। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का मजा जिंदगी भर की सजा बन सकता है। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने तम्बाकू की वजह से स्वस्थ को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करने हेतु एनसीसी के कैडेटो को दिशा-निर्देश दिये। अतिरिक्त निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि तम्बाकू से जानलेवा बिमारियाँ होती हैं। इसकी रोकथाम हेतु एनसीसी के कैडेटो को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस शपथ कार्यक्रम में कुल 52 कैडेट्स शामिल थें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी के प्रभारी लेफ्टिनंट डॉ के.जे. मण्डल एवं लेफ्टिनेंट उज्जवला भोंसले का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply