• Tue. Mar 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में ”चक्रवाहिनी क्लब“ का गठन

Jun 15, 2021
SSMV Director and staff take to cycling

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में ”चक्रवाहिनी क्लब“ का गठन किया गया है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ साथ स्वास्थ्यगत लाभ को देखते हुए यह अभिनव कार्यक्रम शुरू किया गया है। अनेक प्राध्यापक तथा वरिष्ठ स्टाफ साइकिल पर ही महाविद्यालय आ रहे हैं। इस अभियान की शुरुआत 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर की गई थी जो अब एक अभियान बन गया है।महाविद्यालय द्वारा साइकिल चलाने की परंपरा से समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से एवं स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से साइकिल का उपयोग दैनिक जीवन में अधिक से अधिक करने का संकल्प महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा लिया गया है एवं कई स्टाफ के द्वारा अपने निवास स्थान से महाविद्यालय साइकिल से आने की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। पर्यावरण के लिहाज से भी साइकिल चलाना एक बहुत अच्छी क्रिया है यह वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में सहायक है साथ ही साइकिल चलाने से किसी प्रकार के इंधन का भी खर्च नहीं होता है। इसी कडी में विश्व साइकिल दिवस-3 जून से महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों के द्वारा भी सायकल से महाविद्यालय आने की शुरूवात की गई है। जैसा कि मानव शरीर को सामान्य कामकाज के लिए शारीरिक गतिविधि की आवश्यकता होती है, साइकिल चलाने से हृदय स्वस्थ, मधुमेह नियंत्रित, वजन कम करने, तनाव, अवसाद से मुक्ति के लिए साइकिल चलाना बहुत फायदेमंद है। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय में ”चक्रवाहिनी क्लब“ का गठन किया गया है।
”चक्रवाहिनी क्लब“ गठन के अवसर पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने महाविद्यालय के स्टाफ को प्रोत्साहित करने हेतु दैनिक जीवन में सायकल की महत्ता को प्रदर्शित करते हुए अपने निवास स्थान से लगभग 10 कि.मी. सायकल चलाकर महाविद्यालय पहुंची एवं स्टाफ का उत्साह वर्धन किया एवं महाविद्यालय के अन्य स्टाफ डॉ. राहुल मेने, डॉ. सुबोध कुमार द्विवेदी, डॉ. लक्ष्मी वर्मा, प्रो. अनिल मेनन, आनंद कुमार वर्मा भी सायकल चलाकर महाविद्यालय पहुंचे।

Leave a Reply