• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज का स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम

Jun 29, 2021
Science college initiative to raise awareness

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के हिन्दी तथा संस्कृत विभाग द्वारा 26 जून 2021 को दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के कसारीडीह घासीदास वार्ड में पार्षद प्रकाश जोशी के मुख्य आतिथ्य में विस्तार गतिविधि के अंतर्गत ‘स्वास्थ्य एवं शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ अभिनेष सुराना तथा संस्कृत विभाग के अध्यक्ष जनेन्द्र दीवान ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए वांछित दूरी बनाये रखने, मास्क लगाने तथा स्वच्छता का ध्यान रखने के साथ बच्चों का पढ़ाने की अपील की। मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद प्रकाश जोशी ने महाविद्यालय की पहल की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस समय में सावधानी बरतने और स्वच्छता का ध्यान रखने की जरूरत है। वार्डवासी अपने तथा परिवार के सभी लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए इस पर अमल करें व जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर उनसे सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने स्वास्थ्य एवं शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजन के लिए महाविद्यालय तथा प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के प्रति धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को पाठ्य सामाग्री का वितरण किया गया इसके पश्चात् वार्डवासियों को घर घर जाकर मास्क, सेनेटाइजर तथा हाथ धोने के लिए साबुन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ अभिनेष सुराना, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ शंकर निषाद, प्रो. थानसिंह वर्मा, डॉ कृष्णा चटर्जी, एन.एस.एस. अधिकारी तथा संस्कृत विभागाध्यक्ष जनेन्द्र दीवान, अतिथि प्राध्यापक डॉ रजनीश उमरे, डॉ सरिता मिश्रा, प्रियंका यादव के साथ एनएसएस तथा हिन्दी विभाग के विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply