• Tue. Mar 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्टार्ट-अप प्लान स्पर्धा में आई 17 प्रविष्टियां, ये बने विजेता

Jun 15, 2021
Startup Plant Competition held at VYT Science College Durg

दुर्ग। शासकीय वीवायटी पीजी ऑटोऩॉमस कालेज दुर्ग के एंट्रप्रीन्योर सेल एवं इन्क्यूबेशन सेन्टर द्वारा आयोजित स्टार्ट-अप प्लान प्रतियोगिता में पूरे छत्तीसगढ़ से कुल 17 प्रविष्टियां आईं। चयन समिति ने इनमें से 7 प्रविष्टियों का चयन किया तथा उसे अंतिम निर्णय हेतु जजेस के पैनल को सौंपा। सभी पुरस्कार संयुक्त रूप से प्रदान किये गये। सभी विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार के अलावा साइंस कालेज के इन्क्यूबेशन सेन्टर का लाभ दिया जाएगा।प्रथम पुरस्कार स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई की टीम प्रणव साहू एवं आयुष नोन्हारे को दिया गया। इन्होंने वर्चुअल कमांडर बनाया था। प्रथम पुरस्कार को केआर टेक्नीकल कालेज अम्बिकापुर की टीम संजीव टोप्पो एवं मुहसिन रजा ने शेयर किया। इनका प्रोजेक्ट था एसएम डायनामिक फूड।
द्वितीय पुरस्कार साइंस कालेज के नरिन्दर अंथल एवं रूंगटा कालेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की दीपिका साहू ने संयुक्त रूप से जीता। तृतीय पुरस्कार शासकीय इंजीनियरिंग कालेज जगदलपुर की चंचल दहीवाले एवं साइंस कालेज दुर्ग के हर्ष सोनी एवं मानसी यदु की टीम ने संयुक्त रूप से जीता।
इस प्रतियोगिता की संयोजक एंट्रप्रीन्योर सेल एवं इन्क्यूबेशन सेन्टर की प्रभारी डॉ सोमाली गुप्ता ने बताया कि निर्णायकों के रूप में टेरालाइव एनवारिटेक प्रा. लि. बेंगलुरू के प्रबंध निदेशक डॉ कंवल सुजीत, सिटकॉन रायपुर के राज्य प्रभारी पीके निमोनकर, सिम्पलेक्स इंजीनियरिंग वर्क्स की निदेशक लता शाह तथआ मीटेक्स ग्रुप के चेयरमैन अमित श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Leave a Reply