• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद कॉलेज में लगाये छायादार एवं फलदार पौधे

Jun 8, 2021
Tree plantation at SSSSMV

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में पर्यावरण दिवस पर फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। महाविद्यालय परिसर में विगत 15 वर्षो से पर्यावरण दिवस के अवसर पर छायादार और फलदार पौधे लगाए जाते हैं। इस वर्ष वृक्षारोपण का शुभारंभ अपर संचालक उच्च शिक्षा विभाग दुर्ग डॉ सुशील चन्द्र तिवारी एवं डॉ शशीकांता भारद्वाज द्वारा मुनगा एवं आवला का पेड़ लगाकर किया गया। इसके अलावा प्राचार्य एवं स्टॉफ ने परिसर में कटहल, गिलोय, आम, नीम, आंवला आदि औषधीय एवं फलदार पौधे लगाये।
महाविद्यालय पर्यावरण दिवस को पखवाड़े के रूप में मनाते हुए इस अवधि में हुडको एवं दुर्ग भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों में फलदार एवं छायादार सौ पौधे लगाये जायेंगे। उसका संरक्षण एवं संर्वधन किया जायेगा। कई बार देखभाल के अभाव में पौधे सूख जाते हैं। इसलिए इस बार पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।

Leave a Reply