• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आयुर्वेद अस्पताल में लायन्स पिनाकल ने रोपे पौधे

Jul 23, 2021
Lions pinnacle plants saplings at Ayurved Hospital Durg

भिलाई। लायंस क्लब भिलाई पिनाकल की ओर से शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय धमधा रोड में पौधरोपण किया गया। क्लब की मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा और विशिष्ट अतिथि दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल थे। विशेष अतिथि के रूप में लायंस क्लब भिलाई पिनेकल की चार्टर अध्यक्ष लायन विभा भूटानी ने विशेष रूप से उपस्थित रही।प्रेसिडेंट रेबेका बेदी ने बताया कि इस अवसर पर आयुर्वेदिक महत्व के औषधीय पौधों का रोपण किया गया। आयुर्वेदिक शासकीय अस्पताल में सेवारत चिकित्सकों व स्टाफ का सम्मान किया गया। जिसमें डॉक्टर चंद्राकर एवं डॉक्टर लक्ष्मी के अलावा नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं। विधायक अरुण वोरा ने कहां कि लायंस पिनेकल ऐसे उल्लेखनीय कार्यों के माध्यम से समाज सेवा में अपना विशिष्ट योगदान दे रहा है और “मानव सेवा ही माधव सेवा” के ध्येय वाक्य को सार्थक कर रहा है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि लायंस क्लब पिनेकल की सक्रियता और उनकी गतिविधियों की जानकारी उन्हें मिलती रहती है। उन्होंने क्लब की पदाधिकारियों से कहा कि भविष्य में जब भी उनकी जरूरत होगी वह सदैव उपस्थित रहेंगे।
चार्टर अध्यक्ष विभा भूटानी ने कहा कि यदि प्रशासन का सहयोग क्लब को मिलता रहे तो क्लब मानव सेवा का अपना कार्य क्षेत्र विस्तृत कर सकता है। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष रेविका बेदी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। क्लब सचिव लायन उर्मिला ताओरी ने अथितियो का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष निधि कुमार, कार्यक्रम समन्वयक ऊषा चक्रवर्ती, क्लब पूर्व अध्यक्ष संध्या अग्रवाल, नीलिमा दीक्षित, मीरा शर्मा, संचालक मंडल की सदस्य भारती सोनी, ममता मूंदड़ा, ममता तमोतिया, अंजना श्रीवास्तव, नंदिनी, और शिव्य आदि ने भी पौधे रोपने में अपनी सक्रिय भागीदारी दी।

Leave a Reply