• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गंभीर रूप से जख्मी था युवक, पल्स में बची जान

Jul 30, 2021
Pulse hospital saves a life

भिलाई। पल्स हॉस्पिटल ने बीते दिनों एक गंभीर मरीज की जान बचाई। 22 वर्षीय सांई के पेट, नितम्ब तथा पीठ में चाकू से जानलेवा वार किये गये थे। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी हालत अत्यंत गंभीर थी। रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक आपरेशन थिएटर में डाक्टर जूझते रहे। अंततः वे उसका जीवन बचाने में सफल रहे।मरीज को रात करीब 1 बजे राजनांदगाव से लाया गया था। इमरजेंसी डिपार्टमेंट के डॉक्टर ने मरीज की हालत को देखते हुए उसे तुरंत ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट किया | जनरल एवं लेपेरोस्कोपिक सर्जन डॉ सिद्धार्थ बैनर्जी एवं टीम ने बिना समय गवाएं ऑपरेशन चालू किया। डॉ सिद्धार्थ ने पाया कि मरीज की अतड़ियां कई जगहों पर कट-फट गई हैं। पेट की बड़ी नसों से अत्यधिक रक्तस्राव हो है। आपरेशन सुबह 5 बजे तक चलता रहा। आईसीयू की टीम ने मरीज की रिकवरी का जिम्मा संभाला। मरीज की स्थिति में तेज़ी से सुधार आया और बहुत ही जल्द वह ठीक हो कर डिस्चार्ज हो गया।
परिजनों ने कहा कि यह मरीज के लिए दूसरे जन्म के समान है। उन्होंने पल्स हॉस्पिटल एवं सभी स्टाफ को अनेक अनेक धन्यवाद दिया। ऑपरेशन में डॉ सिद्धार्थ बैनर्जी के साथ डॉ निशांत बघेल (निश्चेतना विभाग) औटी टेक्निशिअन उज्ज्वला मोरिस, ललित वर्मा, रामेश्वरी एवं आयुष साहू उपस्थित थे। पल्स हॉस्पिटल में 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है जहां अनुभवी डॉक्टरों की टीम के साथ कुशल नर्सिंग स्टाफ मरीजों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

Leave a Reply