• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रुंगटा डेंटल मे चाइल्ड साइकोलाजी पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार

Jul 21, 2021
International webinar at Rungta Dental College

भिलाई। संजय रुंगटा ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित रुंगटा डेंटल कालेज द्वारा चाइल्ड साइकोलाजी-एनिग्मा इन पीडियाट्रिक बिहेवियर पर इंडियन सोसाइटी आफ पीडियाट्रिक एवं प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री के सहयोग से लाइव नेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया। यह वेबीनार दंत चिकित्सा सेंटिग्स में बाल मनोविज्ञान और रणनीतियों पर केंद्रित था।बाल चिकित्सा निवारक और दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रसिद्ध शिक्षाविद डा शरथ अशोकन एवं डा शिव कुमार नुव्वुला वेबिनार के प्रमुख वक्ता थे। दोनों बाल चिकित्सा निवारक और दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रसिद्ध शिक्षाविद हैं। वक्ताओं ने बच्चों के मनोवैज्ञानिक और रोगियों के व्यवहार प्रबंधन की वर्तमान रणनीतियों पर अपने ज्ञान को साझा किया। उन्होंने बाल चिकित्सा दंत चिकित्सा के क्षेत्र में सहायक उपचार से जुड़े विभिन्न तकनीकों और सिद्धांतों के अपने अनुकरणीय ज्ञान और अनुभव के साथ प्रतिभागियो को प्रबुद्ध किया। उन्होंने बाल रोगियों में व्यवहार प्रबंधन के लिए मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण के व्यावहारिक अनुप्रयोग के साथ मार्गदर्शन किया।
यह शैक्षणिक कार्यक्रम डा धनु जी राव अध्यक्ष.आईएसपीपीडी और डा निखिल श्रीवास्तव महासचिव आईएसपीपीडी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। अध्यक्षता डा प्रेमकिशोर के बाल चिकित्सा निवारक एवं दंत चिकित्सा विभाग प्रमुखद्ध एवं आयोजन सचिव डा पथिवाडा लुंबिनी बाल चिकित्सा निवारक एवं दंत चिकित्सा विभाग एएसोसिएट प्रोफेसर ने की। मुख्य संरक्षक ग्रुप चेयरमेन संजय रुंगटा, डेंटल कॉलेज के डीन डा कार्तिक कृष्णा संयोजक डा नीलोत्पल कश्यप प्रोफेसर और वेबिनार का समन्वयन डा बृज कुमार सीनियर व्याख्याता थे। छात्र समन्वयक डा धनी कपूर, डा सौरव कुमार प्रभात, डा अनिल पांडे डा अनुश्री कायंडे, डा संहति बिस्वास, डा पुलोमा बागची, डा अमित तांडुलकर और डा सग्निक भट्टाचार्य द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। वेबिनार का संचालन डा पाथिवाडा लुंबिनी द्वारा किया गया।
इस लाइव वेबिनार में भारत, मलेशिया, यूएसए सऊदी अरब और अन्य देशों से छात्रों संकाय चिकित्सकों सहित 857 पंजीकरण हुए। लाइव सेशन के दौरान 1200 से ज्यादा व्यूज मिलें और यह लाइव सेशन2000 से ज्यादा लोंगों तक पहुँचा।

Leave a Reply