• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हाइटेक में संक्रमण की रोकथाम पर सर्टिफिकेट प्रोग्राम

Aug 5, 2021
Infection Prevention Control at Hitek Hospital

भिलाई। हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में आज संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण पर सर्टिफिकेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेडवार्सिटी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में आईसीयू, एमआईसीयू, एसआईसीयू तथा वार्डों में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम कोविड-19 प्रबंधन एवं नियंत्रण के लिए मददगार साबित होगा।मेडवार्सिटी द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम को अपोलो हैदराबाद की क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ रत्ना मणि ने व्याख्यान दिया। उन्होंने हैंड हाइजीन, पीपीई पहनने और उतारने के सीक्वेंस की चर्चा की। उन्होंने संक्रमण के विभिन्न स्रोतों की जानकारी देते हुए उनसे बचाव एवं रोगी सुरक्षा की विषद रूप से चर्चा की। उन्होंने विभिन्न प्रोसीजर्स के लिए अपनाए जाने वाली विशिष्ट प्रीकॉशन्स के बारे में भी बताया। दो सत्रों में हुए इस आयोजन में लगभग 50 नर्सों ने हिस्सा लिया। इन सभी को मेडवार्सिटी की तरफ से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर हाइटेक प्रबंधन की ओर से संजय अग्रवाल एवं श्रीकांत उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित थे। श्री अग्रवाल ने बताया कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम से स्टाफ का न केवल मनोबल ऊंचा रहता है बल्कि चिकित्सा के क्षेत्र में होने वाले नवोन्मेषों से भी वे अवगत हो पाते हैं।

Leave a Reply