• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज ने आस्था में बांटी दवा, किया आर्थिक सहयोग

Aug 6, 2021
MJ college distributes medicines to inmates of Astha Sanstha

भिलाई। एमजे कालेज की आईक्यूएसी द्वारा आज सेक्टर-2 स्थित आस्था बहुउद्देश्यीय संस्था में जरूरतमंदों को औषधि का वितरण किया। इसके साथ ही कालेज की तरफ से यहां तीन रसोई गैस सिलिण्डरों के लिए आर्थिक सहयोग भी किया गया। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने वृद्धाश्रम की संचालक शोभा मेश्राम को यह राशि सौंपी।एमजे कालेज विगत कुछ वर्षों से आस्था संस्था से जुड़ा हुआ है। आश्रम के अंतःवासियों की सेवा के लिए यहां औषधालय तथा एक नर्स की नियुक्ति है। पर यहां सभी दवाइयां उपलबध नहीं हो पातीं। एमजे कालेज द्वारा रोगियों की जरूरत के हिसाब से आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं। साथ ही महाविद्यालय द्वारा राशन का सहयोग भी किया जाता है।

एमजे कालेज की इस टीम में आज शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया तथा मेघा मानकर भी शामिल थी जिन्होंने अपने हाथों से अलग-अलग लोगों को उनकी दवाइयां सौंपी। इन रोगियों की पर्ची आश्रम संचालक द्वारा महाविद्याल को उपलब्ध कराई गई थी। इस वृद्धाश्रम में 30 से अधिक वृद्ध और बेसहारा स्त्री पुरुष रहते हैं।

Leave a Reply