• Tue. Mar 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स कॉलेज में विश्व स्तनपान दिवस पर कार्यक्रम

Aug 4, 2021
Breast Feeding Week at Durg Girls College

दुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग के द्वारा विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्व स्तनपान दिवस 01 अगस्त से 07 अगस्त तक मनाया जाता है। एमएससी फूड साइंस एण्ड न्यूट्रीशियन की छात्राओं ने स्तनपान के महत्व विषय पर जानकारी दी। अंकिता पसीने, प्रिया चन्देल और प्रतिक्षा टुवानी ने पावर प्वाईन्ट प्रेजेन्टेशन द्वारा स्तनपान के महत्व के विषय में बताया।प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि-महिलाओं को जागरूक होना जरूरी है। उन्हें स्वयं स्वस्थ रहकर अपनी संतानों को भी स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ अमिता सहगल, गृहविज्ञान ने की। उन्होंने छात्राओं को स्तन पान के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में डॉ अल्का दुग्गल, डॉ मीनाक्षी अग्रवाल, डॉ रेशमा लाकेश एवं डॉ ऋचा ठाकुर उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कुमारी प्रतीक्षा टुवानी तथा आभार प्रदर्शन डॉ अल्का दुग्गल ने किया।

Leave a Reply