• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय ने एनियन से किया एमओयू

Aug 1, 2021
SSMV signs MoU with ANION

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय और एनियन साफ्टेक प्रा.लि. रायपुर के मध्य एमओयू पर आज हस्ताक्षर हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह, अतिरिक्त निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव एवं एनियन साफ्टेक प्रा.लि. रायपुर के डायरेक्टर लावेती सुरेश राव, मैनेजिंग डॉयरेक्टर विष्णु आनंन्द उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत पौधे से किया गया। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह ने एमओयू (समझौता ज्ञापन) के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इस अनुबंध से महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं लाभांवित होंगे। एनियन साफ्टेक प्रा.लि. रायपुर के डॉयरेक्टर लावेती सुरेश राव ने बताया की इस एमओयू के तहत विद्यार्थियों के लिए निम्न कोर्स Full Stack Development, Data Science, Cyber Security, Digital Marketing, Banking and Finance, Soft Skills and Personality Development कराये जायेंगे। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव ने इस एमओयू पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अनुबंध से विद्यार्थियों को तकनीकि के क्षेत्र में बहुत कुछ सिखने को मिलेगा जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक होंगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ राहुल मेने एवं नैक संयोजक प्रो. संदीप जसंवत, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अर्चना झा, आईक्यूएसी के अन्य सदस्यगण एवं कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष ठाकुर देव राज सिंह एवं प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply