• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की यादों को ताजा किया

Aug 11, 2021
NCC cadets reach Village Khapri

भिलाई। क्रांति दिवस के उपलक्ष में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर ग्राम खपरी और खमरिया में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों में राष्ट्र की रक्षा के प्रति चेतना जागृत करना था। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम के बलिदान और उनके सोच को प्रति पालन करना है। महाविद्यालय की निदेशक/प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने कहा कि आज के कैडेट्स कल देश में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेंगे।डॉ रक्षा सिंह ने कहा कि इन्हीं कैडेट्स के बीच से कुछ विद्यार्थी देश की सेना एवं रक्षा जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों को सुशोभित करते हैं। एनसीसी के कारण उनमें सदैव अनुशासन और देश प्रेम की भावना भरी हुई रहती है जो उन्हें एक सुव्यक्तित्व प्रदान करते हैं।
महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक जे. दुर्गा प्रसाद राव ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस प्रकार के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ही ना केवल गोद ग्राम में अपितु अन्य स्थलों पर भी अपने संदेशों का प्रचार एवं प्रसार करें ताकि देश का विकास समग्र रूप में किया जा सके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. कृष्ण जिबोन मंडल, लेफ्टिनेंट उज्जवला भोसले सहित महाविद्यालय के एनसीसी की दोनों इकाई के 18 कैडेट्स उपस्थित थे।

Leave a Reply