• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हेमचंद विश्वविद्यालय ने जल संरक्षण पर किया पुरस्कृत

Aug 31, 2021
Prize giving at Hemchand Yadav University

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा जल संरक्षण विषय पर कर्मचारियों हेतु आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को तथा विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों पर आधारित प्रतियोगिता के विजेता महाविद्यालयों को आज विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति, डॉ अरूणा पल्टा ने पुरस्कृत किया। Dr Hansa Shukla Felicitatedविश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालयों की प्रतियोगिता में शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग प्रथम, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई तथा स्वामी श्री स्वारूपानंद कॉलेज, हुडको भिलाई द्वितीय, सांई कॉलेज, सेक्टर-6 भिलाई एवं शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय, उतई तृतीय तथा कर्मचारी वर्ग में प्रथम स्थान भिलाई महिला महाविद्यालय की विभा ताम्रकार, द्वितीय स्थान श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई के डेविड राजु तथा तृतीय स्थान शासकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय, वैशाली नगर भिलाई की श्रीमती नीता ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने कहा कि विश्वविद्यालय का सदैव यह प्रयास रहता है कि महाविद्यालयों में स्वस्थ एवं रचनात्मक स्पर्धा के द्वारा सर्वांगीण विकास हो सकें। डॉ. पल्टा ने उपस्थित सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि पुरस्कार प्राप्ति के पश्चात् हमारा दायित्व और अधिक बढ़ जाता है।
आरंभ में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने समस्त विजेताओं का स्वागत करते हुए जल संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। आज कुलपति कक्ष में आयोजित इस सम्मान समारोह में उपस्थित पुरस्कार विजेताओं में साइंस कॉलेज, दुर्ग के प्रभारी प्राचार्य, डॉ. एम.ए. सिद्दीकी, शासकीय महाविद्यालय उतई के प्रभारी प्राचार्य, डॉ अरूण मिश्रा, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई की प्राचार्या, डॉ रक्षा सिंह तथा स्वामी श्री स्वारूपानंद कॉलेज, हुडको भिलाई की प्राचार्या, डॉ. हंसा शुक्ला सांई कॉलेज, सेक्टर-6 भिलाई की डिप्टी डायरेक्टर, डॉ. ममता सिंह, एवं प्राचार्य डी.बी. तिवारी वरिष्ठ प्राध्यापक, डॉ. अनुपमा अस्थाना, डॉ. जगजीत कौर सलूजा, डॉ. संदीप जशवंत, डॉ. संजु सिन्हा, डॉ. शमा बेग, विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ. सी.एल. देवांगन तथा विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारीगण उपस्थित थें। समस्त पुरस्कार विजेताओं में एक स्वर में विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे स्पर्धाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किये जाने वाले प्रावीण्य प्रमाण पत्र का सीधा लाभ नैक मूल्यांकन के दौरान प्राप्त होता है।

Leave a Reply