• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बोरसी नृत्यशाला में जन्माष्टमी पर रंगारंग आयोजन

Sep 1, 2021
Janmashtami celebrated at Nrityashala Borsi Bhilai

भिलाई। हाउसिंग बोर्ड कालोनी, ओल्ड बोरसी में नृत्यशाला में आज राधा-कृष्ण बनकर छोटे-छोटे बच्चों में उत्साहपूर्वक रंगारंग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। यह जानकारी देते हुए प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना एवं नृत्य प्रशिक्षक डॉ. सरिता श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं से बच्चों को अवगत कराने हेतु यह आयोजन किया गया था। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने कृष्ण एवं राधा की मनमोहक पोषाक पहनकर सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण पर आधारित लोकगीतों पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके पश्चात् बच्चों ने श्रीकृष्ण रासलीला का भी मंचन किया तथा भगवान श्रीकृष्ण के नटखट रूप का सुदंर प्रस्तुतिकरण किया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के पश्चात् आयोजित मटका फोड़ प्रतियोगिता में छात्राओं ने खूब आंदोलन किया। कृष्ण रूपी प्रतिभागी द्वारा मटका फोड़ने के पश्चात् उसमें से गिरने वाले मक्खन, दही, तथा मिठाइयों का भी बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। पूर्ण रूप से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित इस जन्माष्टमी कार्यक्रम में अनेक कालोनीवासी उपस्थित थें। इसमें भाग लेने वाले प्रमुख बच्चों में आर्या शर्मा, स्वरा सागर, इशिता बागची, तानवी आष्टीकर, आहना ताम्रकार, वाणी ठाकुर, पूर्वा पराशर, समृद्धि आदि शामिल थें।

Leave a Reply