• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

वर्मी कम्पोस्ट से बढ़ी खेत की नमी, कीट प्रकोप भी कम

Sep 15, 2021
Vermi Compost proves itself in paddy field

बेमेतरा। गोधन न्याय योजना के तहत मिले वर्मी कम्पोस्ट खाद से खेतों की जलधारण क्षमता बढ़ी है। कीटों का प्रकोप भी कम हुआ है और फसल बेहतर नजर आती है। यह जानकारी जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम मुड़पार के किसान हरदास/मोहर ने दी। उन्होंने 3 एकड़ खेत में 5 कुंतल वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग किया है।हरदास के खेत में केंद्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत निःशुल्क वर्मी कम्पोस्ट खाद दिया गया था। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आरके चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में उन्होंने 3 एकड़ धान के खेत में इस खाद का उपयोग किया। गोधन न्याय योजना अन्तर्गत मिले इस सहयोग से महामाया धान बोया गया। लगभग 2 माह पश्चात हरदास ने बताया कि खेत की मिट्टी अन्य खेतों की तुलना में नर्म हुई है एवं भूमि की जल धारण क्षमता में भी वृद्धि हुई है। सूखे की स्थिति होने पर भी खेत में नमी संचित है एवं धान की फसल अन्य क्षेत्र की तुलना में अधिक हरी दिखाई दे रही है। कीट प्रकोप भी कम हुआ है।
हरदास ने कहा कि वर्मी कंपोस्ट से वर्तमान फसल में लाभ दिखने पर अगले वर्ष वे अपने सभी खेतों में वर्मी कंपोस्ट खाद का ही उपयोग करेंगे। हरदास वर्मी कंपोस्ट उपयोग के लाभ से संतुष्ट हैं।

Leave a Reply